महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 30 जनवरी से

  
Last Updated:  January 28, 2025 " 07:26 pm"

महिला एवं पुरूष पहलवानो का होगा पृथक-पृथक दंगल।

पुरूष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 3, 2 एवं 1 लाख की नगद राशि के।

महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1 लाख 11 हजार, 71 हजार एवं 51 हजार की नगद राशि।

इंदौर : शहर की परम्परागत खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से दिनांक 30 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक शहर के छोटा नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय महापौर केसरी, मध्य प्रदेश महापौर केसरी व इंदौर महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।महिला एवं पुरूष वर्ग में होनेवाली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर विधायकगण, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, निंरंजनसिंह चौहान, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा, राकेश जैन, श्रीमती प्रिया डांगी, पार्षद गण, ओलंपियन अर्जुन अवॉडी पप्पू यादव,अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल, शहर के वरिष्ठ पहलवानऔर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को छोटा नेहरू स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष पहलवानों का वजन किया जाएगा, जिसमें महिला वजन वर्ग 30 किलो, से 60 प्लस ओपन एवं पुरूष वजन वर्ग 25 किलो से 80 प्लस ओपन की श्रेणी होगी। स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता पहलवान को गुर्ज, पटटे, प्रमाण पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *