प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

  
Last Updated:  July 31, 2021 " 01:04 pm"

इंदौर : अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम बेचने वाले चार तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लिया है।
आरोपियों के कब्जे से कुल 1185 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई हैं। क्राइम ब्रांच ने थाना एमआईजी की पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं जो किसी को बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एम.आई. जी. की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को धर- दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सरजील पिता परवेज अंसारी 90 श्रीनगर काकड़ इंदौर, शाहनवाज पिता अकरम अली 45 श्रीनगर काकड इंदौर, मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद शफीक 108 चंदू वाला रोड चंदन नगर इंदौर, शाहरुख खान पिता अब्दुल गफ्फार खान 62 ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर होना बताया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त की गई। चारों आरोपियो के विरुध्द थाना एमआईजी जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 8/22 स्वापक ओषधि और मनप्रभावी अधिनियम (NDPS ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया।
आरोपी कहा से मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट लिया करते थे तथा किन किन को सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *