18 जुलाई को निकलेगी भगवान महाकाल की पहली सवारी, कलेक्टर ने इंतजामों का लिया जायजा

  
Last Updated:  July 10, 2022 " 02:41 pm"

उज्जैन : श्रावण माह में भगवान महाकाल की पहली सवारी 18 जुलाई को निकलेगी। इसी के साथ महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की भी भीड़ उमड़ेगी। इस बात के मद्देनजर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर जाकर श्रावण माह में दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महाकाल की सवारी के दौरान दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने फेसिलिटी सेन्टर से बड़ा गणपति के बीच निर्गम एवं प्रवेश के मार्ग को व्यवस्थित करते हुए बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं को बारिश से बचाने के विशेष प्रबंध।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बारिश के पानी की निकासी के लिए चैनल बनाने एवं बड़ा गणेश से लेकर महाकाल मन्दिर के प्रवेश और निर्गम द्वार तक श्रद्धालुओं को बारिश के पानी से बचाव हेतु शीट लगाने के निर्देश दिए।

वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के रूट तय किए।

श्रावण व भादौ माह में वीआईपी प्रवेश बेगमबाग से तथा श्रद्धालु एवं दर्शनार्थियों को चारधाम मन्दिर मार्ग एवं नृसिंह घाट के सामने गंगा गार्डन से होकर प्रवेश व निर्गम की व्यवस्था की जा रही है। वीआईपी प्रवेश बेगमबाग क्षेत्र से होगा।

बेरिकेटिंग से होंगे चलायमान दर्शन।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महाकाल मन्दिर में जाकर बेरिकेटिंग एवं नन्दी हॉल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकालेश्वर प्रशासक को श्रावण एवं भादौ माह में दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग से चलायमान दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बेरिकेटिंग समय सीमा में करें।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को समय-पूर्व सम्पूर्ण बेरिकेटिंग का कार्य पुलिस के मार्गदर्शन में करने के निर्देश दिए।

पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रावण एवं भादौ माह के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का निरीक्षण भी किया तथा निर्देश दिए कि प्रथम सवारी के पहले सभी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

काम की धीमी गति पर जताई नाराजगी।

कलेक्टर ने कर्कराज पार्किंग पर किए जा रहे समतलीकरण, मुरमीकरण के कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण पार्किंग स्थल को दो हिस्सों में बांटकर पहले एक हिस्से का कार्य पूरा किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को इसका तुरन्त लाभ मिलने लगे।

हरिफाटक ब्रिज के नीचे ई रिक्शा की पार्किंग।

कलेक्टर ने हरिफाटक ब्रिज के नीचे ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मन्नत गार्डन की जमीन का समतलीकरण एवं मुरम डालकर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए कहा है।

बता दें कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हेतु बड़नगर क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किंग कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर तथा देवास, इन्दौर एवं अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मन्नत गार्डन, कर्कराज तथा चारधाम मन्दिर पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

कर्कराज मन्दिर पर पार्किंग करने के बाद श्रद्धालु ई-रिक्शा के माध्यम से नृसिंह घाट तक पहुंचेंगे तथा यहां से गंगा गार्डन वाले रास्ते से होकर हरसिद्धि होल्डअप से होते हुए बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से महाकाल मन्दिर में दर्शन हेतु प्रवेश करेंगे।
हरसिद्धि मन्दिर से लेकर बड़ा गणेश तक सड़क को दो भागों में बांटकर बेरिकेटिंग की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, एएसपी डॉ.इंद्रजीत बाकलवार, महाकाल मन्दिर समिति के सदस्य राजेन्द्र गुरू, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक एसपीएस राठौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *