इंदौर : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फूटी कोठी रोड पर रणजीत हनुमान मंदिर के समीप स्थित विश्राम बाग में नगर की स्वच्छता में निरंतर अपना अमूल्य योगदान देने वाली सफाई मित्र बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया और उनका स्नेहाशीष प्राप्त किया।
इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि इंदौर लगातार सातवीं बार स्वच्छता में नंबर 1 बना है। इसमें सफाई मित्र बहनों का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि भारत पारीक एवं अन्य पार्षद गण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने सभी सफाई मित्र बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इन बहनों के कठिन परिश्रम और समर्पण के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती। मैं इन सभी बहनों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे राखी बांधकर स्नेहाशीष दिया। यह राखी सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे शहर की स्वच्छता और सौंदर्य के प्रति हमारे संयुक्त प्रयासों का प्रतीक भी है।”
सफाई मित्र बहनों ने महापौर भार्गव को राखी बांधते हुए उनके स्वस्थ, समृद्ध और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस कार्यक्रम में शहर के अन्य अधिकारी व प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने सफाई मित्रों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के उनके प्रयासों की सराहना की।