राजबाड़ा से तेजाजी नगर एवं भंवरकुआ क्षेत्र में चलेगी ये बसें।
इंदौर : लोक परिवहन सेवा को विस्तार देते हुए आम यात्रियों के लिए 10 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी है।उन्होंने एक समारोह में इन बसों को लोकार्पित किया। इसके साथ ही इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। अभी तक इंदौर में रूट और बीआरटीएस पर कुल मिलाकर 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही थीं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि कंजेशन को खत्म करने के साथ शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है। अभी 50 नई सिटी बसों में से 10 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया है धीरे धीरे इन बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे इंदौर के ट्रैफिक की समस्या भी हल होगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा भी मिलेगा।फिलहाल जो 10 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं उनका रूट राजबाड़ा तेजाजी नगर व भंवरकुआ रहेगा।
फुल चार्ज में 300-350 किमी चलेगी बस।
इंदौर में बसें दक्षिण भारत के त्रिची से आई है। इन बसों की खासियत यह है कि गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर भी इसमें झटके नहीं लगेंगे। इसके सस्पेंशन वॉल्वो बस की तरह एयर सस्पेंशन हैं। ई-बस में डबल चार्जर सिस्टम है, जिससे बस का चार्जिंग समय आधा हो जाता है। सिंगल चार्जर से अगर बस 6 घंटे में चार्ज होती है, तो डबल चार्जर से यह 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी।
बस एक बार चार्ज होने पर 300 से 350 किमी तक चलेगी। इसकी सीटिंग अन्य बसों की तुलना में ज्यादा आरामदायक है और यह बिना आवाज के चलती है। इसका पिकअप और ब्रेक कंट्रोल सामान्य बसों से बेहतर है।