महापौर प्रत्याशी को लेकर कोई नियम तय नहीं, कांग्रेस व कमलनाथ हैं आदिवासी विरोधी- वीडी शर्मा

  
Last Updated:  December 10, 2020 " 02:44 am"

इंदौर : निजी कार्यक्रमों में भाग लेने बुधवार शाम इंदौर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए।

आदिवासी विरोधी हैं कमलनाथ।

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल खड़े करने को गलत ठहराते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा का महापौर पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने से कांग्रेस और कमलनाथ आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इससे उनका दलित- आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।

महापौर प्रत्याशी को लेकर कोई नियम तय नहीं।

बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष शर्मा ने कहा कि महापौर पद के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है कि किसी विधायक को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास होगा कि नए लोगों को अवसर मिले। बीजेपी का कार्यकर्ता चुनांव लड़ेगा, वह कोई भी हो सकता है।

मप्र में विफल रहा किसान आंदोलन।

वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र में किसान आंदोलन पूरीतरह फ्लॉप साबित हुआ है।कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन में वे कहीं नजर नहीं आए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने दावा किया कि किसान आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है। इस आंदोलन में देश और प्रदेश के ज्यादातर किसान शामिल नहीं हैं। उन्होंने नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और वे समृद्ध होंगे।

दिग्विजय सिंह को किसी पर भी विश्वास नहीं है।

दिग्विजय सिंह से जुड़े सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें देश के लोकतंत्र, व्यवस्था न्यायपालिका और यहां तक की सेना पर भी भरोसा नहीं है। वे केवल सुर्खियां बटोरने के लिए उलजुलूल बयान देते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *