इंदौर : सुनसान इलाका देख महिलाओ के मंगलसूत्र छीनने वाले 02 आरोपी क्राइम ब्रांच व पलासिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए। चोरी का मंगलसूत्र खरीदने वाले खरीददार को भी पुलिस ने बन्दी बनाया है।
पकड़े गए आरोपियों से चोरी की मोटर सायकल भी बरामद हुई है।
बीती 28 जून को फरियादी बद्री पिता सिध्दार्थ पाटील उम्र 50 साल निवासी रामकृष्ण कॉलोनी टॉकीज के पीछे इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं, मेरी पत्नी सुधा को लेकर जा रहा था, तभी पत्नी के गले से मोटर सायकल चालक दो अज्ञात बदमाश सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले गए।फऱियादी की रिपोर्ट पर से थाना पलासिया पर अज्ञात बदमाशो के विरूध्द प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पलासिया पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने घटना स्थल तथा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। फुटेज से ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने थाना चन्दन नगर से चोरी की गई मोटर सायकल से घटना कारित की है । कंट्रोल रूम की सीसीटीवी फुटेज वाली टीम ने चोरी की मोटर साइकिल व आरोपियों को कड़ी मेहनत कर ट्रेस किया जिसके आधार पर आरोपी मोहसिन पिता सलीम शेख उम्र 19 साल निवासी राजकुमार नगर लोहा गेट 11वी गली चन्दन नगर इन्दौर और शकील पिता वकील पटेल उम्र 22 साल निवासी राजकुमार नगर ग्राम बाग धार रोड चन्दन नगर बिलाल मस्जिद के पास इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना कारित किया जाना कबूल किया। आरोपियों ने चोरी व लूट का माल आरोपी नजीफ्फर कोे बेचना बताया, जिस पर आरोपी नजीफ्फर रहमान पिता लुत्फ रहमान उम्र 55 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी बिहारी के घऱ के सामने चन्दन नगर इन्दौर स्थाई पता कलकत्ता वेस्ट बंगाल को भी गिरफ्तार किया गया। उससे लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में थाना पलासिया की एक अन्य लूट की घटना और अन्य थाना क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करना भी स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनका रिमाण्ड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।