इंदौर : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और यौन उत्पीडन निवारण एवं निषेचन अधिनियम 2013 के अनुसार महिलाओ के यौन उत्पीडन निवारण एवं निषेचन हेतु निगम में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्थान, कार्यालय जहां 10 से अधिक महिलाएं काम करती हैं, वहां उनके यौन उत्पीडन को रोकने और संबंधितों को दंडित करने हेतु कमेटी गठित करने का
प्रावधान है। नगर निगम में अब तक इस समिति का गठन नहीं किया गया था जबकि वहां बड़ी संख्या में महिलाएं काम करती हैं।
ये होंगे 5 सदस्यीय समिति में..
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा गठित 5 सदस्सीय समिति में उपायुक्त लता अग्रवाल अध्यक्ष, सहायक आयुक्त आरती खेडेकर सचिव, सहायक लेखापाल चंद्रिका पारगीर, प्रभारी क्लर्क स्वास्थ्य विभाग सीता गिरजे, बेसिक्स एनजीओ के गोपाल जगताप को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह समिति सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश, महिलाओं के यौन उत्पीडन निवारण एवं निषेचन अधिनियम 2013 के आलोक में प्राप्त होने वाली शिकायत पर अपने अभिमत के साथ ततसंबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।