इन्दौर : इन्दौर पुलिस की महिला अधिकारियों ने कोविड pandemic के दौरान दोहरी चुनोतियो का सामना किया । इसके लिए वे सभी शाबाशी की हक़दार हैं । उनके वर्क लाइफ़ बैलेन्स को ठीक करनें एवं टीम वर्क के महत्व को समझाने लिए शेरिंगवुड स्कूल द्वारा तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार तीस सितम्बर को पुलिस सभागृह रानी सराय में किया गया। अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, प्राची शेरिंगवुड स्कूल की प्रशिक्षक सुरूचि कासलीवाल के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यशाला में
महिला पुलिस अधिकारियों को वर्क लाइफ़ बैलेन्स, तनाव प्रबंधन, एवं टीम वर्क के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक अजाक शंकुतला रूहल, थाना प्रभारी महिला थाना ज्योति शर्मा, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली सविता चैधरी एवं स्कूल स्टाॅफ़ सहित शहर पुलिस के विभिन्न विंग आरएपीटीसी, डायल 100, रेडियो, जिला पुलिस बल व कार्यालयीन स्टाफ कार्यशाला में उपस्थित रहा।
इस दौरान अतिथि प्रशिक्षक सुरूचि कासलीवाल ने उपस्थित सभी महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चित्रकारिता के माध्यम से व्यक्तिगत तनाव को दूर करने के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि चाहे महामारी हो या कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है। कर्तव्य के दौरान कई कठिनायों का सामना करना पड़ता है जिस के कारण वह तनाव से ग्रस्त हो जाती है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को एक हॉबी अपनाने व रंगचित्र बनाकर तनाव से मुक्त रहने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी द्वारा अतिथि चित्रकार प्रशिक्षक एवं शेरिंगवुड स्कुल को धन्यवाद देतें हुए आभार व्यक्त किया गया।