समाज के धर्मगुरु ने जारी किया था प्रतिबंध का फरमान।
महू : बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफदल सैफुद्दीन ने मोबाइल की नकारात्मकता को देखते हुए बोहरा समाज के 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी संदर्भ में महू बोहरा समाज ने पहल करते हुए आमिल शेख गुलाम अब्बास रामपुरिया वाले के मार्गदर्शन में चार व्यक्तियों की एक समिति बनाई है। ये समिति धर्मगुरु के संदेश को बोहरा समाज के हर घर पहुंचा कर धर्मगुरु के फरमान के अनुपालन पर जोर दे रही है।इसके अलावा बोहरा मस्जिद में भी इबादत करते वक्त मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। मानपुर में भी बोहरा समाज के लोगों ने धर्मगुरु के फरमान पर अमल शुरू कर दिया है। बच्चों में गेमिंग एप्स व अन्य अवांछित कंटेंट देखने की बढ़ती लत को देखते हुए उनके मोबाइल के उपयोग पर बैन लगाया है।
उपरोक्त जानकारी फखरुद्दीन युसूफ एवं बोहरा समाज के प्रमुख लोगों ने दी है।