महू में अवैध शराब के अड्डों पर दी गई दबिश

  
Last Updated:  October 11, 2023 " 09:10 pm"

दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए मूल्य की देशी व हाथ भट्टी की मदिरा और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री की गई जब्त।

इंदौर : आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में देशी व हाथ भट्टी की शराब जब्त की। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के निर्देशन में नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल व सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप खंडात के नेतृत्व में बुधवार, 11अक्टूबर को आबकारी स्टॉफ वृत्त महू अ,महू ब ,पलासिया, काछी मोहल्ला की टीमों द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की। महू के पत्थर नाला ,आंबा चंदन , बंजारी, भोंडिया तालाब , गोपाल पूरा व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।इस दौरान कुल 15 छापों में 15 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क , 34(f) , के तहत पंजीबध्द किए गए। इसमें 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए और कुल 300 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व10 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त की गई । 3000 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया | मदिरा,महुआ लहान व जब्त सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 362000/- बताया गया है।

छापों की इस कार्रवाई में उपनिरिक्षक मनीष राठौर, सुनील मालवीय,मनमोहन शर्मा, बी डी अहिरवार व राकेश मंडलोई, आबकारी मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़,आबकारी आरक्षक ओम प्रकाश राठौड़,सावन सिसोदिया,हुकुम सिंह,रीना भिड़े,तरुण जाट विवेक ,राहुल,मुकेश,गायत्री, विजय सूर्य का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *