मातृशक्ति और युवाओं का लालवानी को मिल रहा भरपूर समर्थन

  
Last Updated:  May 7, 2024 " 12:20 am"

ब्राह्मण समाज ने किया परशुराम फरसा भेट।

कई मंचो से किया गया स्वागत ।

विधानसभा 05 के वार्ड 48 , 49 ,41, 50 , 51 , 54 , 52 में किया जनसंपर्क ।

इंदौर : लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने सोमवार को विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ विधानसभा 05 के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया। लालवानी ने वार्ड 48 स्थित गीता भवन मंदिर में पूजन के बाद अपने जनसंपर्क की शुरुआत की । लालवानी का कई मंचो से जोरदार स्वागत किया गया। शंकर लालवानी ने बड़ी ग्वालटोली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए।लालवानी को जनसंपर्क के दौरान मातृशक्ति और युवाओं का भरपूर समर्थन मिला।

परशुराम जी का फरसा भेट।

जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज की ओर से लालवानी को भगवान परशुराम का फरसा भेट किया गया। इस दौरान जय श्री परशुराम का नारा भी जोर – शोर से बुलंद किया गया।

कई समाजों ने किया स्वागत।

लालवानी का जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण,कुमावत ,जैन सहित कई अन्य समाजों ने मंच लगाकर स्वागत किया ।

जल की रही उचित व्यवस्था।

भीषण गर्मी में चल रहे लालवानी के जनसंपर्क में कई मंचो पर जल की व्यवस्था की गई थी ताकि जनसंपर्क में शामिल कार्यकर्ताओं पेयजल की समस्या से परेशान ना होना पड़े ।

इस मौके पर नुक्कड़ सभा में लालवानी ने कहा कि 13 मई को एक एक मतदाता को घर से निकालना होगा ताकि इंदौर को मतदान प्रतिशत में देश में नंबर वन बनाया जा सके।

इस अवसर पर जनसंपर्क प्रभारी मुकेश सिंह राजावत, अनंत पंवार, समन्वयक विशाल गिदवानी , पार्षद विजयलक्ष्मी गौहर , अनिल गौहर , एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, नितिन द्विवेदी, नंदकिशोर पहाड़िया, होलास सोनी ,रमेश भारद्वाज , महेश जोशी, राजेंद्र सिकरवार, नंदू बोरासी, अजयसिंह नरूका , महेश जोशी, अजय जैन , जितेद्र चौधरी,नानूराम कुमावत, राजीव जैन, दीपेश पालवीय, प्रणव मंडल, मलखान कटारिया,महेश बसवाल, सपना उमेश मंगरोला, नवीन वर्मा, तिरथपाल यादव, निलेश धाकड़, रमेश जैन, शीतल थोरात, पप्पी शर्मा , दिनेश रोकड़े, कमल प्रजापति, गोपाल सिंगाजी, दुर्गेश बिजवा, अखिल राजपूत, राजकुमार जायसवाल, मुकेश जोशी, रितेश चौकसे, अजय माहेश्वरी, अनिकेत महेश्वरी , राजकुमार उदानी, निक्की कटारे, मुकेश मुख्यानी, अतुल सिंह राजपूत, शंकर सुख्यानी, सुभाष पहलवान, सुधा सुखयानी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सुभाष चौधरी, दयाराम सोमेश, उमेश मंग्रोला, सपना मंगरोल, मनोज शर्मा, सन मंग्रोल, दीपक राजोरिया, दिनेश कुमावत, आदर्श कुमावत, दिनेश जोशी, बंटी गोयल, सतीश शर्मा, कपिल जैन, रितेश पाटनी, मोहन राठौर, संकल्प वर्मा, पंकज फतेहचंदानी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *