‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए लोगों ने महसूस किया कश्मीरी पंडितों का दर्द

  
Last Updated:  March 11, 2022 " 11:23 pm"

इंदौर : कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का विशेष शो, शुक्रवार, 11 मार्च को सुबह 11 बजे सेंट्रल मॉल स्थित आइनॉक्स थिएटर पर आयोजित किया गया। सुबह 9.30 पर रीगल चौराहा पर मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित हुए। इस मौके पर अतिथि के रुप में पधारे सांसद शंकर लालवानी ने पनुन कश्मीर संगठन से जुडे परिवारों का सम्मान किया।
इसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के साथ रैली के रूप में हाथों में भगवा ध्वज लिए देशभक्ति के नारे लगाते मातृशक्ति, और नागरिक सेंट्रल माँल स्थित सिनेमागृह पहुंचे।सिनेमा हाँल की क्षमता से अधिक दर्शक हो जाने से 200 से अधिक लोगों ने नीचे बैठकर पूरी फिल्म देखी। तमाम लोगों ने फ़िल्म के जरिए पीड़ित कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *