मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 50 हजार रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद
Last Updated: July 12, 2021 " 08:34 pm"
इंदौर : अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपी को खजराना पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपी से 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत लगभग 50,000-/- रूपए बरामद की गई है।
खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति स्टार चौराहा बस स्टैंड पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने खडा हैं। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए युवक को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर पिता मेहमूद खान उम्र 27 साल निवासी झुमरु कॉलोनी खजराना इंदौर का होना बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 10 ग्राम बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।