इंदौर : गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम शिवराज के हाथों कोरोना काल और अन्य अवसरों पर मानव सेवा कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों और समाज सेवियों का सम्मान किया गया। संस्था कृष्ण सखी, टीम शंकर व नमो शिव शंकर के सदस्यों का भी उनके सेवा कार्यों के लिए सीएम शिवराज ने सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में विशाल गिदवानी, शशि विसपुते,रूपेंद्र, भंडारी, प्रशांत, रुचि, शिवानी, ,राकेश, अखिलेश और अन्य शामिल थे। सांसद शंकर लालवानी और विशाल गिदवानी के सान्निध्य में ये पूरी टीम सेवा कार्यों को अंजाम देती है।
विशाल गिदवानी ने बताया कि कुपोषित बच्चो को पोष्टिक आहार का वितरण , अमर सेवा आश्रम जैसे वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों का कोविड टीकाकरण व अन्य सेवा कार्य करना , चौराहों पर सर्दी में सो रहे निराश्रितों को रैन बसेरा पहुंचाना,कोविड काल मे बस्तियों में अनाज पहुंचाना, विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से निर्मित भोजन का वितरण, मूक प्राणियों को समाज सेवी सीटू छाबड़ा द्वरा खाद्य सामग्री, फल आदि खिलाना, युवा सनी टुटेजा द्वारा लंगरों से भोजन उपलब्ध करवाना ,साथी मलखान सिंह द्वारा कोविड में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना ,या साथी रोमेश ,कपिल जैन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन निर्मित करवाना ,पंकज, राहुल ,कमल द्वारा भोजन व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण करना ,या विजय द्वारा बाइपास पर मजदूरों व राहगीरों के पैरों में चप्पल पहनाना, प्रकाश, कृष्णकांत, शशिकांत द्वारा कोविड कॉल में मरीजो को रक्त व अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना, उधर सहयोगी गिरीश ,दीप ,सोनू व उनके साथियों द्वारा आवश्यक इंजेक्शन्स, दवाइयां आदि मरीजों को उपलब्ध करवाना व अन्य अनजान शाहरो में लॉक डाउन में फॅसे परिवारों व परिजनों को अपने घर व गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना ,ऐसे कई सेवा कार्य टीम कृष्ण सखी, टीम शंकर व टीम नमो शिव शंकर के सेवाभावी सदस्यों के माध्यम से अंजाम दिए गए। इन सेवा कार्यों में भागीदार रहे सभी साथियों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सम्मान किया।
विशाल गिदवानी ने बताया कि यह सम्मान सांसद लालवानी के नेतृत्व में काम कर रहे सभी साथियों और छोटे भाइयों का है।