मालवा- निमाड़ में मानसून पूर्व की बारिश, गर्मी से मिली राहत..!
Last Updated: June 2, 2020 " 09:53 am"
इंदौर : मालवा- निमाड़ में मानसून पूर्व की गतिविधियां नजर आने लगी हैं। मंगलवार तड़के इंदौर व संभाग के अन्य जिलों में बादलों की गर्जन और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक झमाझम बरसात का ये दौर चलता रहा। बताया जाता है कि मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान पहले ही जता दिया था।
मानसून पूर्व की इस बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई वहीं तापमान में गिरावट आने से गर्मी के प्रकोप से परेशान आम लोगों को भी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री कम रहा।
चक्रवात के असर से हो सकती है भारी बारिश।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदल गया है। इसे ‘निसर्ग’ नाम दिया गया है। बताया जाता है की यह तूफान मंगलवार को मुम्बई, गुजरात, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों से टकराएगा। इसके असर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 4 या 5 जून को इसके मप्र का रुख करने की बात कही जा रही है। इसके चलते इंदौर- उज्जैन संभाग में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है।