मालवा मिल से भमोरी तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

  
Last Updated:  February 5, 2025 " 11:41 pm"

सुपर कॉरिडोर पर पीपीपी मॉडल पर बनेगा स्टार्टअप पार्क।

योजना क्रमांक 172 में 17 हेक्टेयर जमीन पर आकार लेगा कन्वेंशन सेंटर, वन विभाग के साथ बनीं सहमति।

योजना क्रमांक 97 पार्ट – 4 में विकसित होगा सिटी फॉरेस्ट।

प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए ये निर्णय।

इन्दौर : विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की संभागायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मालवा मिल से भमोरी तक एलिवेटेड कॉरिडोर हेतु कंसल्टेंट नियुक्त करने, सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क का निर्माण पीपीपी मोड पर करने और योजना क्रमांक 172 में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्तुत प्रेजेंटेशन को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य निर्णय लिए गए।

बैठक में आशीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, शिवम वर्मा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, वीरेंद्र पटेल, वन मंडलाधिकारी, सी.एस. खरत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग इन्दौर,सुनील उदिया, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे। बैठक में ये लिए गए निर्णय।

संचालक मण्डल द्वारा मालवा मिल चौराहे से वाव होटल भमोरी तक एलिवेटेड काॅरिडोर, रसोमा चौराहे एवं रोबोट चौराहे पर विस्तृत सर्वे हेतु फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट हेतु कन्सलटेन्ट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लेते हुए निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

प्राधिकारी की योजना क्रमांक 97 भाग-4 में नगर वन के विकास हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया। इसका चयन प्राधिकारी के पेनल में इनपेनल्ड आर्किटेक्ट में से किया जाएगा।

प्राधिकारी की योजना क्रमांक 134 स्थित भूखंड क्रमांक 11 पर निर्मित जा रही सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के संधारण, रख-रखाव एवं सुचारू संचालन हेतु ट्रांजेक्शन एडवाईजर से प्राप्त अनुशंसाओं को संचालक मण्डल के समक्ष रखा गया।

प्राधिकारी की योजना क्रमांक 139, 169-ए में निर्मित आय.एस.बी.टी. के संधारण, रख-रखाव एवं सुचारू संचालन हेतु नियुक्त ट्रांजेक्शन एडवाईजर से प्राप्त अनुशंसाओं को संचालक मण्डल के समक्ष रखा गया।

एक अन्य निर्णय में प्राधिकारी की योजना क्रमांक 151 एवं सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क के संबंध में आर्किटेक्ट मेसर्स मेहता एण्ड एसोसिएट्स एलएलपी द्वारा संशोधित डिजाइन का प्रदर्शन संचालक मण्डल के समक्ष किया गया। इसमें पीपीपी हेतु आवश्यक प्रस्ताव आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।

योजना क्रमांक 172 में 17 हेक्टर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए कंसलटेंट द्वारा आवश्यक प्रेजेंटेशन संचालक मंडल के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।

संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की योजना टीपीएस-04 के सड़क निर्माण कार्य के लिए परियोजना प्रबंधन कन्सलटेन्ट हेतु न्यनूतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।

संचालक मण्डल द्वारा सहायक संचालक/सचिव, कार्यालय, कृषि उपज मंडी समिति, इन्दौर द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 03-02-2025 पर विचारण करते हुए सुपर काॅरिडोर पर एग्रोमार्ट के लिये भूखण्ड उपलब्ध करवाने का निर्णय राज्य शासन से अनुमोदन प्राप्त होने की शर्त पर किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *