15 दिन में नियमितीकरण नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेंगे तुलसी नगर के रहवासी

  
Last Updated:  August 16, 2023 " 04:40 pm"

नियमितीकरण में हो रहे विलंब से व्यथित तुलसी नगर के रहवासियों ने लिया अनशन, उपवास का संकल्प।

इंदौर : स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगाँठ पर तुलसी नगर के रहवासियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि यदि प्रशासन, नगर निगम और प्रदेश सरकार 15 दिनों के भीतर तुलसी नगर कॉलोनी का नियमितीकरण (वैध) नहीं करती तो कॉलोनी के रहवासी एवं क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे। इसके तहत शांतिपूर्ण तरीके से धरना, प्रदर्शन, उपवास तथा उसके बाद आमरण अनशन करेंगे।
वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संयोजक के के झा, अध्यक्ष राजेश तोमर, तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक शम्भुनाथ सिंह, सचिव शिव बहादुर सिंह, संजय यादव, विवेक शर्मा की अगुवाई में सामूहिक संकल्प लेते हुए रहवासियों ने स्थानीय शासन के तुलसी नगर कॉलोनी के नियमतिकरण को लेकर टालमटोल रवैये पर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर निगम, प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तुलसी नगर के शीघ्र नियमतिकरण को लेकर आश्वासन दिया गया पर उनके लम्बे इंतज़ार का अंत अब तक नहीं हो पाया है।

रहवासी महासंघ के राजेश तोमर और केके झा ने कहा कि तुलसी नगर का नियमतिकरण नहीं होने से रहवासियों के विरोध एवं चेतावनी का संज्ञान लेते हुए तीन महीने पूर्व 23 मई को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रहवासियों के प्रतिनिधिमंडल को तुलसी नगर के नवीनतम लेआउट का तीन दिनों के अंदर प्रकाशन कर कॉलोनी को 15 दिनों में नियमतिकरण करने का आश्वासन दिया गया था, पर तीन माह बाद भी तुलसी नगर के रहवासी उनकी कॉलोनी के नियमतिकरण की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के लेआउट के प्रकाशन के बाद प्रशासन द्वारा रहवासियों से आपत्तियां बुलाई गई थीं। उसके करने महीनों बाद भी तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इस दरमियान रहवासी गण कई बार स्थानीय विधायक हार्डिया से लेकर कलेक्टर, मेयर, एसडीएम तथा तहसील स्तर के अधिकारियों से मिलकर नियमितीकरण में हो रहे विलंब को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं पर प्रशासन किसी ना किसी मुद्दों को लेकर नियमितीकरण को विलम्बित कर रहा है।

15 दिन में नहीं हुआ नियमितीकरण तो करेंगे बहिष्कार।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनावी आचार संहिता 5 अक्टूबर तक लगने की उम्मीद है, अतः रहवासी अब और अधिक धैर्य नहीं रख सकते। श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा वार्ड 36 – 37 रहवासी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि तुलसी नगर के नियमितीकरण की आधिकारिक घोषणा 15 दिनों के भीतर नहीं की गयी तो रहवासी ना सिर्फ विरोध एवं अनशन करने पर बाध्य होंगे बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे जिसमें तुलसी नगर के रहवासियों के अलावा क्षेत्र के अन्य कॉलोनियों के लोग भी शामिल होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *