नई दिल्ली: दुबई से अगस्ता सौदे के बिचौलिये मिशेल के सफल प्रत्यर्पण के बाद अब बारी विजय माल्या की है। सरकारी बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए डुबोकर भागे शराब कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में सोमवार का दिन अहम है। लंदन की अदालत में इस सिलसिले में सुनवाई है। उसमें अपना पक्ष रखने के लिए सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साई मनोहर की अगुवाई में अधिकारियों का दल रवाना हो गया है। इस दल में प्रवर्तन निदेशालय के 2 अधिकारी भी शामिल हैं। भारत की जांच एजेंसियां माल्या के प्रत्यर्पण के प्रयास में जुटी है।
आपको बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए नहीं चुकाने के साथ मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। वर्ष 2016 में वह लंदन भाग गया था। हाल ही में उसने एक ट्वीट के जरिये बैंकों से लिये कर्ज की मूल रकम लौटाने की पेशकश की थी। उसका कहना था कि वह ब्याज की राशि नहीं चुका सकता।
अगर जांच एजेंसियां माल्या के प्रत्यर्पण में सफल हो जाती हैं तो मिशेल के बाद ये उनकी दूसरी बड़ी सफलता होगी।
मिशेल के बाद अब माल्या की बारी..? सीबीआई दल लंदन रवाना
Last Updated: December 9, 2018 " 03:55 pm"
Facebook Comments