मीडियाकर्मियों व परिजनों के लिए आधार कैंप का पोस्ट मास्टर जनरल ने किया शुभारंभ

  
Last Updated:  July 22, 2023 " 06:19 pm"

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा डाक विभाग इंदौर परिक्षेत्र के सहयोग से मीडियाकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय आधार कैम्प का शुभारंभ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने किया।
अभिनव कला समाज में शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित कैम्प के शुभारंभ अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने ‘डाक सेवा को जन सेवा’ में बदलने की बात कहते हुए अनेक नई सुविधाओं की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, बचत बैंक खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत बैंक खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, समूह दुर्घटना बीमा योजना, डाक जीवन बीमा, मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा और आधार कार्ड अपडेशन का कार्य संतोषप्रद तरीके से किया जा रहा है।

142 डॉकघरों में किया जा रहा आधार केंद्रों का संचालन।

पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इन्दौर परिक्षेत्र में 142 डाकघरों में आधार केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर आधार इनरोलमेंट, अद्यतन की सारी सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही है। इन्दौर शहर में कुल 22 डाकघरों में आधार इनरोलमेंट/अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। आधार अपडेशन का कार्य जीपीओ-1, मनोरमागंज, कलेक्ट्रोरेट, खातीवाला टैंक, इंडस्ट्रीयल स्टेट, नंदानगर, आरएसएस नगर, कनाडिय़ा रोड, गुरुनानक चौक, लोकमान्य नगर, क्लॉथ मार्केट, सुदामा नगर, राजेन्द्र नगर, आर्मी हेडक्वार्टर, विजय नगर, बिजासन रोड, जीपीओ-2, वल्लभनगर इंदौर में किया जा रहा है।

पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि विभाग द्वारा समूह दुर्घटना बीमा के तहत मोटर इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल कवर एवं हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। एक्सीडेंटल कवर के अंर्तगत ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी में मात्र रुपए 399 में 10 लाख का बीमा किया जा रहा है।

कैम्प के शुभारंभ अवसर पर प्रवर अधीक्षक दिनेश कुमार डोंगरे, उपअधीक्षक डी.एस. चौहान, रीजनल ब्रांच मैनेजर रवि यादव एवं असिस्टेंड डायरेक्टर अशोक जाखोड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रारंभ में श्रीमती अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, रचना जौहरी, शीतल राय, सोनाली यादव, पुष्पा शर्मा एवं मीना राणा शाह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिसौदिया ने किया। अंत में प्रवीण धनोतिया ने आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *