इंदौर : सोमवार दोपहर इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के अपना नाम वापस लेने और बीजेपी का दामन थामने से शुरू हुआ सियासी घटनाक्रम रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बीजेपी कार्यालय पर बम सहित कांग्रेस के 40 से अधिक नेता व कार्यकर्ताओं का स्वागत कर विधिवत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाने के साथ समाप्त हुआ। आचार संहिता के चलते मुख्यमंत्री ने कोई भाषण नहीं दिया और कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।
जिन कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली, उनमें इंदौर के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम के साथ क्षेत्र क्रमांक 04 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजा मांधवानी, कांग्रेस नेता अनूप शुक्ला, तत्सम भट्ट, वार्ड 23 की कांग्रेस पार्षद विनिता मौर्य,संजय पालीवाल,विनिता पाठक,पियूष सोलंकी सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है । इस दौरान कार्यक्रम स्थल मोदी मोदी और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा ।कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू सिंह रघुवंशी, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा,पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक संजय शुक्ला ,विशाल पटेल सहित अन्य नेता में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।