भोपाल : अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा हुई है। एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीया को टेलीफोन द्वारा वार्ता हेतु बुलाया गया था। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. राकेश मालवीया, मुख्य संयोजक महासंघ एवं प्रदेशाध्यक्ष पीएमटीए, डॉ. माधव हासानी प्रदेशाध्यक्ष म प्र मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन डॉ गजेंद्र नाथ कौशल, सचिव इएसआई मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन डॉ.अशोक ठाकुर, महासचिव पीएमटीए डॉ रितेश तंवर, महासचिव मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन म. प्र.डॉ कुलदीप गुप्ता, अध्यक्ष जेडीए भोपाल डॉ. आदित्य सक्सेना, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन गृह विभाग डॉ संजीव जयंत, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल एजुकेशन डॉ राकेश साहू, संविदा चिकित्सा अधिकारी संघ डॉ. दिनेश मांडवी, इएसआई डॉ प्रवीण बघेल, डॉ. राहुल रोकड़े और डॉ.अविनाश ठाकुर शामिल थे।
महासंघ ने प्रमुखता से समस्त घटक दलों के लंबित विषयों पर चर्चा की, मुख्यमंत्री ने समस्त लंबित विषयों का समाधान एवं प्रदेश के स्वास्थ्य भविष्य के नीति निर्धारण हेतु उच्च स्तरीय समिति के गठन पर चर्चा की। समयमान चयन वेतनमान (डीएसीपी समकक्ष) को समस्त विभागों द्वारा तय समय सीमा में क्रियान्वित किए जाने के विषय पर, मंत्रिपरिषद की बैठक 04/10/2023 में पारित विषयों के विभागीय आदेश जारी कर क्रियान्वन पर एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टेक्निकल विषयों में दखलंदाजी से प्रदेश में स्वास्थ सूचकांकों में निम्नतम पायदान पर बने रहने पर भी चर्चा की गई। प्रदेश के समस्त चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स को नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों के अनुसार कार्यक्षेत्र में सुरक्षा एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई।
चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के समस्त 15 हजार चिकित्सक साथियों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य रखें और मुख्यमंत्री के आश्वासन एवं आदेशों के क्रियान्वन की पूर्वक प्रतीक्षा करें।
मुख्यमंत्री से चर्चा में चिकित्सक महासंघ ने रखी विभिन्न मांगे
Last Updated: February 13, 2025 " 04:33 pm"
Facebook Comments