बेटे के हाथों तख्तापलट का शिकार हुए सपा के पुरोधा मुलायम सिंंह यादव अब घर-बार, राज्य छोड़ कर पटना में बस सकते हैं। बताया जाता है कि अपने राजनीतिक जीवन का अंतिम समय अब वह बिहार में ही गंगा किनारे काटेंगे। इस बात की पूरी चर्चा है कि वह राज्यपाल बन कर बिहार के राजनिवास में रहने जा रहे हैं। बिहार के गवर्नर का पद रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद खाली हो गया है।
Facebook Comments