इंदौर : इंदौर नगर निगम द्वारा सड़क पर लावारिस हालत में खड़े कर दिए गए कार, ठेले और गुमटी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुसाखेड़ी क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए निगम के अमले ने बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया।
नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मुसाखेड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में वाहन रोड डिवाइडर के आसपास खड़े थे। इन पर धूल जमी हुई थी और वाहनों के नीचे कचरा का ढेर लगा हुआ था। इससे यह स्पष्ट हो रहा था की काफी समय से इन वाहनों को हटाया नहीं गया है और इनका उपयोग भी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ठेले और गुमटी भी डिवाइडर के पास में खड़े कर दिए गए थे।
इस पर नगर निगम के जोनल कार्यालय क्रमांक 11 और 18 को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस निर्देश के परिपेक्ष में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी और अवध नारायण, जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र तथा विकास मिश्रा अपनी टीम को लेकर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे। साथ में निगम की रिमूवल गैंग, निगम के वाहन, ट्राले और निगम की जेसीबी भी शामिल थी । निगम द्वारा यहां कार्रवाई करते हुए करीब 8 कारें जब्त की गई। यह कारें यातायात पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी गई।
इसके साथ ही सड़क के बीच में लगे हुए हाथ ठेले और गुमटी भी बड़ी संख्या में जब्त कर लिए गए। निगम की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई शहर के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी। जिन नागरिकों के द्वारा अपने अटाला हो चुके वाहन भी सड़क रख दिए गए हैं ऐसे वाहन निगम द्वारा जब्त किए जाएंगे।