मुस्लिम समाज ने आतंकी हमले का किया जोरदार विरोध, सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग

  
Last Updated:  February 18, 2019 " 07:04 pm"

इंदौर: पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में 40 जवानों के शहीद होने से देशभर में उठी गुस्से की लहर अभी भी थमी नहीं है। इंदौर के मुस्लिम समुदाय ने भी सोमवार को आतंकियों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर की तमाम मुस्लिम बस्तियों में लोगों ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और उसके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
बड़वाली चौकी पर हुए विरोध प्रदर्शन में शहर काजी इशरत अली और मुफ़्ती ए मालवा हबीब यार खाँ ने भी शिरकत की। इस मौके पर शहर काजी इशरत अली ने कहा कि आतंकियों ने जो हरकत की है सरकार को उसका माकूल जवाब देना चाहिए। कुछ ताकतें हमें बाटना चाहती हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। पूरा मुस्लिम समाज एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है। मुफ़्ती ए मालवा हबीब यार खान ने कहा कि इसतरह के हमले बर्दाश्त नहीं किये जा सकते। मुस्लिम समुदाय इस हमले की कड़ी निंदा करता है। खजराना, आजाद नगर, बम्बई बाजार में भी पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते हुए आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। समाज के पार्षद गण अनवर दस्तक, अनवर कादरी, अन्साफ़ अंसारी, अयाज बेग, उस्मान पटेल और सादिक खान भी इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *