कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम रविवार को इंदौर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आरएसएस को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएसएस राजनीतिक संगठन है। उसका अपना राजनीतिक एजेंडा है। ऐसे में सरकारी कर्माचारियों के संघ की गतिविधियों में हिस्सा लेने और सरकारी परिसरों में उसकी शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने का कांग्रेस का वादा गलत नहीं है। चिदंबरम ने नोटबन्दी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। विकास दर घट गई और उद्योग-धंधे चौपट होने से लाखों लोगों के रोजगार छीन गए । आरबीआई और मोदी सरकार के बीच चल रहे टकराव को लेकर उनका कहना था कि आरबीआई के रिजर्व फण्ड को सरकार पहले ही डकार चुकी है। नोटबन्दी भी जबरन थोपी गई जबकि आरबीआई इसके पक्ष में नहीं थी। किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए चिदंबरम ने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं पर उन्हें अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। मप्र कांग्रेस के वचन पत्र में किये गए वादों को कैसे पूरा किया जाएगा जबकि प्रदेश की माली हालत खस्ता है, इसपर चिदंबरम का कहना था कि कांग्रेस को सरकार चलाना आता है। सत्ता में आने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा कांग्रेस उसे मानेगी। यूपीए सरकार के कार्यकाल में भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताने संबंधी हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था, अब कांग्रेस मप्र में राम पथ गमन के निर्माण की बात कर रही है, पार्टी के इस दोहरे मापदंड को लेकर पूछे गए सवाल पर चिदंबरम जानकारी नहीं होने की बात कहकर कन्नी काट गए।
इंदौर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने पी. चिदंबरम का स्वागत किया। आभार महासचिव नवनीत शुक्ला ने माना।
मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया- चिदंबरम
Last Updated: November 11, 2018 " 09:40 am"
Facebook Comments