यातायात पुलिस का नवाचार, प्रत्येक ऑटो रिक्शा को मिलेगा ‘एपीसी’ यूनिक नम्बर, बार- बार चेकिंग से मिलेगी निजात

  
Last Updated:  January 11, 2022 " 08:57 pm"

इंदौर : पुलिस द्धारा बिना परमिट तथा अन्य अनियमितता के साथ चल रहे ऑटो रिक्शा की चेकिंग के दौरान रिक्शा में बैठी सवारियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है। इस बात को देखते हुए पुलिस आयुक्त, महानगर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन द्धारा “ एपीसी. ” यूनिक नंबर योजना प्रारंभ की गई है । ‍मंगलवार को इस योजना का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिन आटो चालको के पास वैधानिक दस्तावेज जैसे- रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि उपलब्ध हैं, उन्हे रिकार्ड में लेकर उनको “ एपीसी ” यूनिक नंबर प्रदान किया जाएगा, जिससे उस ऑटो को अनावश्यक कागजों की चेकिंग से परेशान नही होना पडेगा । यह कार्ड यातायात प्रबंधन, पुलिस द्धारा नि:शुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। कोई भी ऑटो चालक सुबह 8.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक ट्राफिक थाना एम.टी.एच. कंपाउण्ड में अपने कागज चेक करा कर यह नि:शुल्क “ एपीसी ” नंबर प्राप्त कर सकता है, यह सुविधा 365 दिन बिना किसी अवकाश के चालू रहेगी । किसी तरह की असुविधा होने पर मोबाइल नंबर 7049108852 पर संपर्क किया जा सकता है। इस व्यवस्था से ऑटो रिक्शा चालकों के साथ उसमें सफर करने वालों को भी अनावश्यक परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *