युवाओं को नशाखोरी की ओर धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें प्रशासन : बेग
Last Updated: June 26, 2023 " 11:57 pm"
इंदौर की अस्मिता से खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो करेंगे धरना – प्रदर्शन।
इंदौर : सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने मां अहिल्या की नगरी इंदौर में बढ़ रहे पब और बार कल्चर पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इंदौर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और युवाओं की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बेग ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए नियमों के तहत अश्लीलता और नशाखोरी को बढ़ावा दे रहे पब व बार पर कार्रवाई करना चाहिए।
नाइट कल्चर के नाम पर नशे के आदि हो रहें युवा।
मंजूर बेग ने कहा कि नाइट कल्चर के नाम पर इंदौर के युवा दिशाहीन हो नशे का शिकार हो रहे हैं। इसके चलते आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इंदौर की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ समय रहते यदि प्रभावी कार्रवाई नही की जाती है तो संस्था सर्व धर्म संघ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएगा।