इंदौर : योग के दर्शन को, खंडन मंडन ना करते हुए, बहुत ही सरल शब्दों में योग विद्या को निरूपित करे। हमे हठयोग और राजयोग से तन, मन से जुड़ना होगा, तभी हॄदय में विश्व समाएगा, यही योग कहलाएगा”। यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में विविधभारती वरिष्ठ उद्घोषिका सुश्री सुधा शर्मा ने व्यक्त किए।
वे हरि ॐ योग केंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा कस्तूर सिनेमा परिसर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में बोल रही थी। अश्विनी वर्मा भी इस दौरान अतिथि के बतौर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 800 से अधिक योग साधक उपस्थित रहे । उन्हें योग का महत्व समझाने के साथ विभिन्न यागासनों का अभ्यास भी करवाया गया।
संजय चराटे के योग गीत से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय लोंढे ने किया। स्वागत कुसुम पोतदार, विनीता शर्मा ने किया। संयोजक थे ओ पी जायसवाल, पारस जैन तेजस्विनी आर्य। मंच से आसनों का प्रदर्शन गोविंद साखी, तेजस्विनी आर्य ने किया।
योग साधको के अलावा चोइथराम कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।