रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर होगा बजर बट्टू सम्मेलन

  
Last Updated:  March 10, 2023 " 06:17 pm"

कैलाश विजयवर्गीय, अन्य अतिथि और पत्रकार अनूठी वेशभूषा में नजर आएंगे।

खजूरी बाजार से छोटा गणपति मल्हारगंज तक निकलेगी बजर बट्टू शोभायात्रा।

इंदौर : संस्था हिन्द मालवा के बैनर तले 25 वे अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन और शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 11 मार्च 2023 (शनिवार) को रात 8 बजे छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज पर किया जा रहा है। इसके पूर्व रोठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से बजर बट्टू शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जिसका मुख्य आकर्षण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे। विजयवर्गीय अनोखी वेशभूषा में विशेष रथ पर सवार होंगे। पूर्व विधायक जीतू जिराती भी उनके साथ रहेंगे। दोनों जनता का स्वागत व अभिनंदन स्वीकार करते हुए चलेंगे।अन्य रथ पर विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ग्रीन सिटी क्लीन सिटी’ का संदेश देते चलेंगे। शहर के गणमान्य नागरिक भी बग्गियों पर सवार होंगे।

ये जानकारी हिंद मालवा के संयोजक अशोक चौहान चांदू, आयोजक भूपेंद्र सिंह केसरी, अध्यक्ष चंदन सिंह बैस, अजय लाहोटी और अन्य पदाधिकारियों ने दी।

बजर बट्टू शोभायात्रा में होंगे कई आकर्षण।

आयोजकों ने बताया कि बजरबट्टू की बारात के रूप में शहर के सम्मानीय पत्रकार विशेष वेशभूषा में ऊट, घोड़े, बग्गियों पर सवार रहेगे। शोभा यात्रा मार्ग पर सैकड़ों मंचों से चॉकलेट, रेवडी, पॉपकॉर्न, इमली, बोर, गटागट से स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली आकर्षण का केंद्र रहेंगी। स्वस्थ्य शरीर, स्वस्थ्य मन का संदेश देते हुए शरीर साधक विशेष रथ पर सवार होकर शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। नासिक के प्रसिद्ध ढोल समूह के 80 कलाकार ढोल का प्रदर्शन करेंगे। झाबुआ के आदिवासी कलाकार, राजस्थानी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में 11 बैण्ड, उंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल रहेंगी। शोभायात्रा का समापन छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज थाने के सामने होगा। यहां शहर के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जाएगा, वहीं पत्रकार बन्धुओं को महाबजरबट्टू की उपाधि से नवाजा जाएगा।

हास्य – व्यंग्य कवि सम्मेलन होगा।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, डॉ. विष्णु सक्सेना अलीगढ़, जॉनी बैरागी राजोद, दिनेश देशी घी बेरछा, योगिता चौहान इटावा, दीपक पारिक भीलवाड़ा और अर्जुन अलहड कोटा भाग लेंगे। शशिकांत ‘शशि’ कवि सम्मेलन के सूत्रधार होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय होंगे। विशेष अतिथि के बतौर पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी, सांसद शंकर ललवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक जीतू जिराती और सुदर्शन गुप्ता मौजूद रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *