रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रेस्टीज के मंथन उत्सव का समापन

  
Last Updated:  May 1, 2022 " 02:12 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर के मेगा फेस्टिवल “मंथन” का आखिरी दिन डीजे नाइट ‘सनबर्न’ में इंडी फोक बैंड “द लॉस्ट स्टोरीज” के शानदार प्रदर्शन से यादगार बन गया। भारतीय लोक धुनों और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाने वाले ‘द लॉस्ट स्टोरीज’ बैंड की धुनों पर छात्रों ने थिरकने का भरपूर आनंद उठाया। इसके साथ ही इस तीन दिवसीय मंथन महा उत्सव का समापन हुआ। संगीत के साथ साथ छात्रों और प्रतिभागियों ने फूड फिएस्टा में भारतीय, चाइनीज एवं कॉन्टिनेंटल आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया।

मंथन के दूसरे दिन की शुरुआत स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग प्रतियोगिता ‘दलाल स्ट्रीट’ में व्हिप-स्मार्ट लोगों के साथ हुई, इसके बाद अन्य आकर्षक प्रतियोगिताएं जैसे नेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता ‘स्वावलंबन’, वृत्तचित्र प्रतियोगिता ‘रेवोलुशन’, नेशनल टैलेंट हंट प्रतियोगिता ‘हुनरबाज’, नृत्य प्रतियोगिता ‘ताल से ताल मिला ‘ और प्रमुख स्पॉटलाइट इवेंट ‘द फैशन शो’ आयोजित की गई ।

इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश भर के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के 1500 छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं जैसे गायन, ‘आलाप’, साहसिक खेल ‘जांबाज़ो के जांबाज’, व्यवसाय और प्रबंधन प्रश्नोत्तरी ‘बिज़ क्विज़’, डेविल्स एडवोकेट; फोटोग्राफी प्रतियोगिता “शटर क्लिक”; अंतर्राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन ” लिसेयुम “; रॉक बैंड ” बैटल ऑफ़ बीट्स ” आदि स्पर्धाओं मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायकों के एक पैनल द्वारा किया गया, जिसमें संबंधित उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ शामिल थे। विजेता और उपविजेताऑ को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भारतीय फोक फ्यूज़न म्यूजिक बैंड “कबीर कैफे” द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन था, जिसमें छात्रों और प्रतिभागियों ने संगीत का आनंद लिया । फैशन शो मे छात्रों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाली वेशभूषा में रैंप वॉक किया। फैशन शो के शुभारम्भ के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में उद्योग नीति और निवेश संवर्धन मंत्री माननीय राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल हुए । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के उमंग और उल्लास को देख कर अपनी युवा अवस्था में पहुँच गए हैं । उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए संस्थान को यूनिवर्सिटी बनने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट तथा पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मंथन के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और आयोजन के सफलता पर बधाई दी। सुश्री उषा ठाकुर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एक देशभक्ति से ओतप्रोत कविता भी सुनाई।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन एवं वाइस चेयरमैन दिपिन जैन ने भी समारोह में उपस्थिति दर्ज करायी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *