इंदौर : रणजीत हनुमान की यात्रा के दौरान पेड़ पौधों को क्षति पहुंचाने के मामले में नगर निगम द्वारा मंदिर प्रबंध समिति को ₹30 हजार की क्षतिपूर्ति का नोटिस दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को मंदिर प्रबंध समिति ने निगम के जोन नंबर 15 में उक्त राशि का चेक जमा करा दिया। नगर निगम के राजस्व अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त राशि विविध खाते में जमा की गई है।
बता दें कि रणजीत हनुमान मंदिर समिति को जुर्माने का नोटिस दिए जाने पर सियासत गरमा गई थी। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे आस्था पर कुठाराघात बताया था। कांग्रेस के नेता मन्दिर समिति पर लगाए गए जुर्माने की राशि अदा करने नगर निगम भी पहुंचे थे पर उनसे राशि स्वीकार नहीं की गई। अन्ततः मन्दिर समिति ने जुर्माने की राशि भरकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।
Facebook Comments