रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने से चुनाव आयोग का इनकार

  
Last Updated:  May 6, 2019 " 10:32 am"

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान वोटिंग का समय बदलने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि मतदान अधिकारी पहले से ही बढ़े हुए घंटों में काम कर रहे हैं। हर राज्य में सूर्योदय का समय अलग-अलग होता है। अगर मतदान सूर्योदय से पहले शुरू होगा तो अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक बदलाव करने होंगे। ऐसे में अब इसमें फेरबदल मुमकिन नहीं है।
आयोग ने यह भी कहा कि स्टाफ के लिए चुनाव प्रक्रिया काफी थकाऊ होती है। ऐसे में वोटिंग का वक्त बढ़ाए जाने की बात को व्यावहारिक नहीं कहा जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को विचार का दिया था निर्देश।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से एक याचिका पर विचार करने के लिए कहा था। याचिका में रमजान और गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों में वोटिंग का वक्त सुबह 7 बजे की जगह दो घंटे पहले याने सुबह 5 बजे से करने की गुजारिश की गई थी। 7 मई से रमजान शुरू हो रहा है।

चीफ जस्टिस की बेंच के सामने लगाई गई थी याचिका

दो वकीलों मोहम्मद निजामुद्दीन पाशा और असद हयात की तरफ से याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच से जल्द सुनवाई करने की अपील की थी। बेंच ने चुनाव आयोग से इस मामले में फैसला लेने को कहा था। याचिका पर विचार करने के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों की एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने विचार-विमर्श के बाद तमाम व्यवहारिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय बदलने से इनकार कर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *