इंदौर : कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने जीना सीख लिया है। आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कलाकार बिरादरी भी मैदान में उतर गई है। शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को धीरे- धीरे गति मिलने लगी है। गीत- संगीत और नाटक के आयोजन होने लगे हैं। इसी कड़ी में नाट्य संस्था ‘पथिक’ द्वारा स्व. डॉ. मनोहर मोतीवाले की स्मृति में शफ़ाअत खान लिखित नाटक ‘शोभायात्रा’ का मंचन रवींद्र नाट्य गृह में किया जा रहा है। रविवार 28 फरवरी को शाम 6.30 बजे मंचित होनेवाले इस नाटक का निर्देशन सतीश श्रोत्री ने किया है। स्वतंत्रता संग्राम के आसपास की घटनाओं पर केंद्रित इस नाटक में अनुराग मिश्रा, मिलिंद शर्मा, नंदकिशोर बर्वे, अभिजीत निमगांवकर, शुभदा केकरे और डॉ. पंकज उपाध्याय ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
Facebook Comments