इंदौर : पिपलियाहाना चौराहा पर 4 दिन पहले खोली गई शराब दुकान का विरोध कर रहे रहवासियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने भरोसा दिलाया है कि 7 दिन में शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
रहवासियों के साथ विधायक महेंद्र हार्डिया और पूर्व पार्षद एमआईसी मेंबर दिलीप शर्मा कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे।
शर्मा ने बताया कि जो शराब दुकान पहले मूसाखेड़ी के शांति नगर में हुआ करती थी वह 1 अप्रैल से पिपलियाहाना चौराहा के लेफ्ट टर्न पर आ गई है, जिसका रहवासी पहले दिन से विरोध कर रहे हैं। शराब दुकान के आसपास बृजेश्वरी मेन, एक्सटेंशन, साकार कुंज, कालिंदी कुंज, चौहान नगर सहित दर्जनभर कॉलोनियां आती हैं, जहां हज़ारों परिवार रह रहे हैं। शराब दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब ना हो जाए इसे देखते हुए महिलाओं, पुरुष और बुजुर्गों ने रहवासी संघ के साथ मोर्चा खोल दिया था। 2 दिन से विधायक हार्डिया भी इस मुहिम में जुड़े हुए थे। वे लगातार प्रयास कर रहे थे कि यह दुकान अन्यत्र स्थानांतरित हो जाए। सोमवार को रहवासी संघ के साथ क्षेत्रीय रहवासी विधायक महेंद्र हार्डिया,पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, अज्जू बोरासी,अरविंद उपाध्याय और आशीष चौधरी के साथ कलेक्टर मनीष सिंह से मिलने पहुंचे। कलेक्टर ने आबकारी उपायुक्त राम नारायण सोनी को बुलाया और जनता के विरोध को देखते हुए भरोसा दिलाया कि यह शराब दुकान 7 दिन में ठेकेदार दूसरी जगह शिफ्ट कर ले। उन्होंने सोनी से कहा कि ठेकेदार दूसरी जगह ढूंढें या जहां पहले थी वही दुकान लगा ले। रहवासी इलाके में नई जगह दुकान नहीं खोली जाए। कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद रहवासियों ने कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक महेंद्र हार्डिया का आभार जताया।
रहवासियों के विरोध को देखते हुए पीपल्याहाना चौराहा से शिफ्ट होगी शराब दुकान
Last Updated: April 4, 2022 " 08:55 pm"
Facebook Comments