भोपाल : राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई है।
इस अस्पताल में कोरोना के इलाज के नाम पर मनमानी लूट और आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को की गयी है ।
यह शिकायत आर.टी.आई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने की है ।
शिकायत में ये लगाए हैं आरोप।
शिकायतकर्ता अजय पाटीदार ने चिरायु अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि
आम जनता चिरायु अस्पताल की लूट और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से परेशान है ।
राज्य शासन का चिरायु अस्पताल पर किसी प्रकार का नियंत्रण नही है PMO से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।
कोरोना काल में चिरायु अस्पताल में हुई मौतों की जाँच कराने का भी आग्रह शिकायत में किया गया है ।
शिकायत में शिवराज सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है ।
शिकायत में चिरायु के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है ।
शिकायत कर्ता ने उक्त शिकायत को पंजीकृत डाक के माध्यम से pmo को भेजा है ।
बता दें कि दो- तीन दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें चिरायु अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े लोग मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्यमान कार्ड को नकारते हुए मरीज के परिजन से बकाया बिल के लाखों रुपयों की मांग कर रहे थे। परिजन से अभद्रता के साथ पेश आते हुए चिरायु प्रबंधन मरीज की मौत होने पर बकाया पेमेंट देने पर ही शव सौंपने की मांग कर रहा था जबकि मृत मरीज के परिजन का कहना था कि वह आयुष्यमान कार्डधारक है और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इलाज का खर्च कार्ड के जरिये ही लिया जाना चाहिए। इसपर खासा बवाल भी मचा था।