राजेन्द्र नगर में सादगी से मनाया गया प्रभु श्रीराम का प्रकटोत्सव, पूजन व आरती के साथ रामकथा का किया गया वाचन

  
Last Updated:  April 21, 2021 " 04:58 pm"

इंदौर : राजेन्द्र नगर स्थित राम मंदिर में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में सादगीपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर प्रभु श्री राम की विधि विधान से पूजा व अभिषेक किया गया । भगवान की मूर्तियों का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया । इसी के साथ प्रभु श्री राम को समर्पित आकर्षक रंगोली भी सजाई गई। रामभक्तों के लिए जन्मोत्सव का फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।

पूजन व आरती के साथ राम कथा का किया गया वाचन।

राम नवमी पर सुबह 11 बजे प्रभु श्रीराम पूजन का पूजन किया उसके बाद शहर के ख्यात युवा कथा और कीर्तनकार ऐवज भण्डारे के श्रीमुख से श्री राम कथा का प्रसारण भक्तों के लिए किया गया। दोपहर ठीक 12 बजे श्रीराम की जन्म आरती की गई। इस मौके पर राम भक्तों द्वारा नवरात्रि के दौरान कोरोना मुक्ति के लिए किए गए महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम के कुल 44 लाख से भी अधिक संख्या में जप प्रभु श्री राम को संकल्प पूर्ति की कामना के साथ अर्पित किए गए। राम रक्षा पठन स्पर्धा में प्राप्त बच्चों के राम रक्षा के वीडियो का प्रसारण भी किया गया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *