सदियों के संघर्ष और लम्बी न्यायिक प्रक्रिया के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर होने जा रहा प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण आनेवाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। यह मंदिर भारत की अंतर्निहित शक्ति का प्रकटीकरण है। बीजेपी एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है। आरएसएस उसे नियंत्रित नहीं करता। ये कहना है आरएसएस के मालवा प्रांत के संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री का, वे बंगलुरू में सम्पन्न आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेकर लौटने के बाद स्थानीय पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिनिधि सभा में सीमित संख्या में प्रतिनिधि बुलाए गए थे। शेष प्रतिनिधि अपने- अपने राज्यों से वर्चुअल रूप से जुड़े थे।डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बताया कि प्रतिनिधि सभा में दो प्रस्ताव प्रमुख रूप से पारित किए गए। पहला श्रीराम जन्मभूमि पर मन्दिर का निर्माण और दूसरा कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट खड़ा भारत।
12.50 करोड़ परिवारों से किया संपर्क।
डॉ. शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में संघ के 20 लाख कार्यकर्ताओं ने साढ़े पांच लाख गांवों के साढ़े 12 करोड़ परिवारों से दो माह से भी कम समय में संपर्क किया।
डॉ. शास्त्री ने बताया कि मालवा प्रान्त (इंदौर- उज्जैन संभाग ) के 12273 गांवों में से 11841 गांवों और 7 हजार मोहल्लों में 33 लाख से अधिक परिवारों में संपर्क किया गया।
डॉ. शास्त्री ने कोरोना काल के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य और वर्चुअल तरीके से चलाई गई गतिविधियों की भी जानकारी दी।