राशन सामग्री की कालाबाजारी करने वाले उचित मूल्य दुकान का संचालक 6 माह के लिए निरुद्ध

  
Last Updated:  June 22, 2021 " 10:27 pm"

इंदौर : जिले में राशन माफियाओं के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में इंदौर के एक शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। समता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता प्रतीक नागवंशी निवासी नेहरू नगर को चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत 6 माह के लिए निरूद्ध करने की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार के निर्देशन में गत 19 मई 2021 को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा समता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित दुकान के विक्रेता प्रतीक पिता शिवलाल नागवंशी की उपस्थिति में जांच की गई। जांच में प्रतीक नागवंशी द्वारा स्टॉक रजिस्टर वितरण पंजी / सूची प्रस्तुत नहीं की गई। जांच के दौरान दुकान में उपलब्ध राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 49 क्विंटल कम एवं बाजरा 2 क्विंटल कम पाया गया। दुकान में संलग्न हितग्राहियों से रेण्डमली पूछताछ करने पर उन्हें पात्रता से कम सामग्री प्रदाय किए जाने की बात सामने गई। इस प्रकार प्रतीक नागवंशी द्वारा राशन सामग्री का व्यपवर्तन / प्रतिस्थापन (Diversion/Replacement) किया जाना पाया गया। इसके मद्देनजर प्रतीक नागवंशी निवासी नेहरू नगर इंदौर द्वारा समुदाय के लिए आवश्यक वस्तुओं का प्रदाय बनाए रखने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली रीति से कार्य करने से निवारित करने की दृष्टि से चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के अधीन 6 माह के लिये निरूद्ध किये जाने की कार्रवाई की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *