इंदौर : दो शातिर मोबाइल स्नैचर क्राइम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी मोटरसाइकिल द्वारा पीछे से आकर राह चलते व्यक्ति के हाथो से मोबाल छीनकर भाग निकलते थे।दोनों आरोपियों से छीने गए 08 मोबाइल (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार/-रूपए) जब्त किए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विशाल मालवीय उर्फ बांडा पिता भगवान सिंह निवासी – शिवकंठ नगर बाणगंगा, इंदौर व अभिषेक पंवार उर्फ भय्यू पिता दूलेसिंह निवासी– भगतसिंह नगर बाणगंगा इंदौर होना बताए।
आरोपियों ने 11जनवरी 2022 को परदेशीपुरा चौराहा सिटी बस स्टॉप के पास से मोबाइल स्नैचिंग करना भी कबूला, जिसपर थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 29/22 धारा 356,379 का अपराध पंजीबद्ध हुआ था।
आरोपी अभिषेक पंवार उर्फ भय्यू के विरुद्ध थाना बाणगंगा में चोरी का अपराध पहले से दर्ज है जबकि आरोपी विशाल मालवीय उर्फ बांडा के विरूद्ध पहले भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी।