इंदौर : कोरोना संक्रमित मामले सोमवार को आठ सौ के पार हो गए, लेकिन ये भी सच है कि रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा सैम्पलों की टेस्टिंग भी की गई। उसके अनुपात में देखा जाए तो ग्रोथ रेट दो दिन से कम हो रहा है। सोमवार 5 अप्रैल को ग्रोथ रेट 13 फ़ीसदी से कम रहा। रविवार को यह 14 फ़ीसदी से ज्यादा था।
805 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 5853 सैम्पल लिए गए। 436 रेपिड सैम्पल मिलाकर 6319 सैम्पल टेस्ट किए गए। 5377 निगेटिव पाए गए। 805 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 31 रिपीट पॉजिटिव निकले। 106 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक कुल कुल 956988 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 74029 पॉजिटिव पाए गए।
516 किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 516 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 67177 मरीज कोरोना से मुक्त होने में कामयाब हुए हैं। 5875 का इलाज किया जा रहा है।
3 और मरीजों की मौत।
सोमवार को 3 और मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 977 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।