रेवती रेंज स्थित सन्त निवास को ढहाए जाने से जैन समाज में छाया आक्रोश, आचार्यश्री ने ट्रस्टियों को किया तलब

  
Last Updated:  December 5, 2020 " 04:44 pm"

इंदौर : दिगम्बर जैन समाज के जिस संत निवास में आचार्य विद्यासागर जी ने सात महीने बिताएं उस बेशकीमती भवन को विस्फोटक लगाकर ट्रस्टियों द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया, इस मामले में समाज जनों का विरोध और नाराजगी बढ़ने लगी है।खबर है कि इस मामले में आचार्यश्री विद्यासागर जी ने प्रमुख ट्रस्टी सुंदरलाल जैन बीड़ीवाले , संजय मैक्स, कमल अग्रवाल, सिंपल जैन आदि को नेमावर तलब किया है।
समाजजन इन ट्रस्टियों के विरुद्ध कलेक्टर को भी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों इंदौर-उज्जैन मार्ग पर रेवती रेंज स्थित 24 हजार वर्गफीट जमीन पर दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ने संत निवास का निर्माण कराया था। लगभग 2 वर्षों में निर्मित इस भवन पर 4 करोड़ रुपए की लागत आई थी। इस संत निवास में 30 से अधिक बड़े कक्ष और दो हॉल बनाए गए थे। सन्त निवास का निर्माण दयोदय ट्रस्ट ने समाज के दानदाताओं और आम धर्मावलंबियों से सहयोग करवाया था। इसी सन्त निवास में इस वर्ष आचार्य विद्यासागरजी सहित अनेक मुनिगण मार्च से सितंबर तक ठहरे थे।।आचार्य श्री के जाने के बाद इस भवन को यात्री निवास में परिवर्तित कर दिया गया था।
भवन तोड़ने का विरोध कर रहे समाज के लोगों का कहना है कि सामाजिक ट्रस्ट के संरक्षक कलेक्टर होते हैं। विस्फोट लगाकर बिल्डिंग तोड़ने की घटना उनके भी संज्ञान में नहीं हैं। इस मामले में सोमवार को एक शिकायत भी दर्ज करवाई जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *