लखनऊ के गोमती नगर की घटना।
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड डीजीपी ने खुद को गोली मार ली। ये सनसनीखेज वारदात मंगलवार सुबह गोमतीनगर में घटित हुई। यहां रहने वाले रिटायर्ड डीजी/आईपीएस डीके शर्मा ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 73 साल के दिनेश कुमार शर्मा पत्नी और दो बच्चों के साथ गोमतीनगर के विशालखंड में रहते थे। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है इसमें डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी करने की बात लिखी है। बताया जाता है कि वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक डीके शर्मा का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक डीके शर्मा 2010 में डीजी आवास विकास पुलिस निगम के पद से रिटायर्ड हुए थे।
Facebook Comments