रेडीमेड वस्त्रों पर जीएसटी की दर बढाने के विरोध में बुधवार को थाली बजाएंगे कपड़ा व्यापारी

  
Last Updated:  December 14, 2021 " 08:34 pm"

इंदौर : केंद्र सरकार द्वारा कपड़े और रेडिमेड वस्त्रों पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत की गई है। इसके विरोध में कपड़ा व्यापारी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में 15 दिसम्बर को इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसो. दुकानों के आगे थाली बजाकर शासन का ध्यान आकर्षित करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में अहिल्या चेम्बर्स कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल, इंदौर तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन उपाध्यक्ष रजनीश चोरडिया, मंत्री कैलाश मुंगड , अरुण बाकलीवाल इंदौर रेडीमेड वस्त्र निर्माता संघ के अध्यक्ष आशीष निगम और इंदौर रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय हबलानी अपने पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव व महेश गौर ने बताया कि 15 दिसम्बर , बुधवार को दिन के 12 .बजकर 15 मिनिट पर खाली थाली और हैंगर बजाए जाएंगे। व्यापारियों का मानना है कि सरकार को वास्तविक हालात को समझना जरूरी है । बाजारों में नोटबन्दी और कोरोना के 2 लहरों के लॉकडाउन के चलते आर्थिक मंदी बनी हुई है। जीएसटी में बढ़ोतरी से खरीददारों पर महँगाई का बोझ पड़ेगा। कपड़ा व्यापारियों के मुताबिक केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से जीएसटी में की गई वृद्धि को वापस लेना चाहिए। शासन नही माना तो आंदोलन चरणबद्ध बढ़ता जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *