इंदौर : ग्वालियर- चंबल क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। कुछ गाड़ियां निरस्त की गई हैं तो कई गाड़ियां रूट बदलकर चलाई जा रही हैं।
सूत्रों ने बताया की पश्चिम मध्य रेलवे के पाराखेड़ा एवम मोहना स्टेशन के नीच बारिश के कारण आई बाढ़ में रेलवे की पटरियां बह गई हैं। इसके चलते रतलाम मंडल की एक ट्रेन निरस्त की गई है। दो गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं।
गाड़ी संख्या 02126 भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस, भिंड से 08 अगस्त को निरस्त रही।
गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, अमृतसर से 08 अगस्त को वाया झांसी-गुना-बीना चलाई गई।
गाड़ी संख्या 01103 झांसी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल , झांसी से 08 अगस्त को वाया झांसी-बीना-गुना-मक्सी चलाई गई।
Facebook Comments