अखिल भारतीय सर्कल कबड्डी स्पर्धा में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी।
इंदौर : मल्हाराश्रम मैदान पर विक्रम स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में स्वर्गीय रामचंद्र पांडे की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को आठ मुकाबले खेले गए। आयोजन के अध्यक्ष अशोक मेहता, हीरालाल गोखरू, राजू गौतम, फिल्म निर्माता, निदेशक मुकेश चौकसे और फिल्म एक्ट्रेस प्रीती चौकसे ने खिलाडियो से परिचय किया।
रोहतक, हिसार और झज्जर ने जीते अपने मैच।
शनिवार को खेले गए मुकाबलों में रोहतक 26 वर्सेस झज्जर 23, हिसार 27 वर्सेस एमपी इलेवन 23, झज्जर 27 वर्सेस इंदौर इलेवन 22, दिल्ली 19 वर्सेस हिसार 22, रोहतक 22 वर्सेस एमपी इलेवन 20 विजयी रहे।
मोनू,गौरव खत्री, लक्ष्मण सिंह परिहार और पीयूष गौतम को शानदार पकड़ पर ₹100 का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में हो रही इस स्पर्धा की कमेन्ट्री रोहतक से आए अजय बिट्टू द्वारा की गई। उद्घोषणा एवं सफल संचालन सुनील ठाकुर ने किया। बड़ी संख्या में दर्शक कबड्डी के इन रोमांचक मुकाबलों को देखने उमड़ रहे हैं।