लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची मध्यप्रदेश रॉयल

  
Last Updated:  May 8, 2023 " 01:04 am"

जस्ट कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी।

बंगलुरू टाइगर और तमिल टाइटन ने भी दर्ज की जीत।

इंदौर : जस्ट कबड्डी लीग,मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती,और विक्रम स्पोर्ट्स की मेजबानी में खेली जा रही कबड्डी लीग में रविवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच बेंगलुरु टाइगर विरुद्ध राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु टाइगर ने 52 अंक तथा राजस्थान रियल ने 35 अंक प्राप्त किए। 17अंकों से बेंगलुरु टाइगर ने जीत दर्ज की। राजस्थान रियल के आकाश सिंह ने सुपर 10 लगाया जबकि बेंगलुरु के रवि शर्मा ने 8 पॉइंट अपने टीम के लिए अर्जित किए। दूसरा मैच तमिल टाइटन और मुंबई मास्टर के बीच खेला गया।यह मैच अंत तक कशमकश भरा रहा। तमिल टाइटन ने 50 अंक प्राप्त किए जबकि मुंबई मास्टर ने 49 अंक प्राप्त किए 1 अंक से तमिल टाइटन ने विजय प्राप्त की। तमिल टाइटन के हितेश सिंह ने 16 अंक अपनी टीम के लिए बनाए। मुंबई मास्टर के विनय दहिया ने 17अंक एवं सुमित सिंह ने 13 अंक अपने टीम के लिए अर्जित किए। तीसरा मैच मध्य प्रदेश रॉयल और यूपी धुरंधर के बीच खेला गया जिसमें मध्य-प्रदेश रॉयल ने 49 अंक अर्जित किए जबकि यूपी धुरंधर ने 40 अंक प्राप्त किए। मध्य प्रदेश रॉयल ने यह मैच 9 अंको से जीत लिया और अंक तालिका में सबसे ऊपर अपनी जगह बना ली। मध्य प्रदेश रॉयल के सुनील नरवाल ने अपनी टीम के लिए 17 अंक अर्जित किए जबकि यूपी धुरंधर के दीपक ने 16 अंक अपनी टीम के लिए अर्जित कर सुपर टेन लगाया।

इससे पूर्व टीमों से विधायक आकाश विजयवर्गीय,आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, अशोक मेहता और हीरालाल गोखरू ने परिचय प्राप्त कियाl अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती के हरीश डागुर, आशीष दाणेज, रामप्रकाश गौतम, अशोक मिश्रा, सुनील ठाकुर मन्नालाल बिंदोरिया,परमजीत सिंह पम्मी और धर्मेंद्र डागुर ने किया। इन मैचों का सीधा प्रसारण फन कोर्ट पर किया जा रहा है। सभी मैच दर्शकों के लिए ओपन हैं। स्टेडियम में अच्छी बैठक व्यवस्था की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *