लता, मुकेश, रफी और किशोर कुमार के सदाबहार नगमों से सजी सुरीली महफिल
Last Updated: April 17, 2024 " 04:24 pm"
इन्दौर : कलाप्रेमी स्व: दीपक वाजपेयी की स्मृति में संस्था कला सेतु ने सदाबहार नगमों की महफिल स्थानीय अभिनव कला समाज में सजाई।
इस मौके पर गायक कलाकारों ने मुकेश, रफ़ी, लता मंगेशकर और किशोर कुमार के सदाबहार नगमें सुरीले अंदाज में पेश कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। गीतों को स्वर देने वाले कलाकार थे तेजू चौहान, सलीम भाई, रवि बाथम, सुनील, जीतू तिवारी, धर्मेंद्र चौहान, संतोष वर्मा, डॉली वर्मा, रजत मित्तल, मनीष बैंडवाला, नैना पंवार, पुष्पा लखेरा, रविकांत, शाहनवाज अंसारी, सोनू व जयेंद्र बनोदा।
कार्यक्रम में कलासेतु के संस्थापक स्व: दीपेश वाजपेयी की माताजी का भी सम्मान किया गया।