इंदौर : अवैध मादक पदार्थ (गांजा एवं ब्राउन शुगर) तस्कर को क्राइम ब्रांच ने बंदी बनाया है।आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 02 kg एवं (ब्राउन शुगर) 25 ग्राम (कुल मशरूका कीमत करीब 02 लाख 90 हजार रुपए) जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध पहले से हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े एवं अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। तेजाजीनगर क्षेत्र के लिंबोदी नायता मुंडला रोड से पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम महेश पाल उर्फ बंटी पिता श्याम लाल पाल निवासी– शिवधाम कॉलोनी लिंबोदी, तेजाजी नगर इंदौर होना बताया।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ का स्वयं सेवन करना एवं जल्दी पैसे कमाने के लिए इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करी करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना तेजाजी नगर पर अपराध धारा 8/20 एवं 21एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
लाखों रूपए कीमत के गांजा व ब्राउन शुगर सहित एक आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: June 13, 2022 " 04:11 pm"
Facebook Comments