विहिप और बजरंग दल ने पलासिया थाने पर दिया आवेदन।
इंदौर : पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व किए गए लाठीचार्ज के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पलासिया थाने पर आवेदन दिया। आवेदन के जरिए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व जवानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
प्रमुख रूप से तत्कालीन डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया, एसीपी पूर्ति तिवारी, तत्कालीन पलासिया टीआई संजय सिंह बेस, संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी, तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा, एमजी रोड टीआई संतोष यादव, छोटी ग्वालटोली टीआई राकेश मोदी, संयोगितागंज थाने के प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी व अन्य पुलिस जवानों के नाम आवेदन में दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पीड़ित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एडीजी विपिन माहेश्वरी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने हेतु दिनांक 19 जून 2023 को दोपहर 1:00 ऑफिसर्स मेस बटालियन एरिया, मरी माता चौराहा, इंदौर पर भी जाएंगे।